मेयर ने ज्योति बिल्डटेक कंपनी को हटाने का दिया निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची की मेयर आशा लकड़ा ने ज्योति बिल्डटेक (कंपनी) को हटाने का निर्देश दिया है। मेयर ने कहा कि कंपनी द्वारा नगर निगम को गुमराह किया जा रहा है। इसका खुलासा बुधवार को मेयर द्वारा किये गये सिवरेज ड्रेनेज निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण के दौरान हुआ। गत दिनों सिवरेज-ड्रनेज निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक में मेयर ने स्थल के निरीक्षण करने की बात कही थी। इसी क्रम में मेयर ने कंपनी के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काम किये गये रिपोर्ट को बिल्कुल ही गलत पाया गया और कंपनी द्वारा निगम को गुमराह करने की बात सामने आयी। इस पर मेयर ने कंपनी को टर्मिनेट करने का आदेश दिया। वही कंपनी के साथ-साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता अजीत लुईस लकड़ा, तकनीकी कार्यपालक अभियंता यूएन तिवारी, सहायक अभियंता गौतम और कनीय अभियंता को भी गुमराह करने की बात कही गयी। मेयर ने अभियंताओं को कार्य में गंभीर नहीं होने पर फटकार लगाई। साथ ही सिवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं की सैलेरी रोकने एवं उनपर कार्रवाई करने की बात कही। इस संबंध में नगर आयुक्त को लिखित आदेश दिया जायेगा। कंपनी को 15 दिसम्बर 2018 तक 104 किमी तक का स्टोलेशन कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया था। लेकिन निरीक्षण में मेयर ने कार्यों को देखते हुए कहा कि ऐसे में छह माह में भी कंपनी अपना काम पूरा नहीं कर सकेगी। इस संबंध में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने भी कंपनी के पास मैनपावर ना होने और कार्य में रूचि ना लेने की बात कही। मेयर ने प्रापर्टी चेम्बर से मेनहॉल कनेक्ट नहीं किये जाने पर कंपनी को फटकार लगायी। इस पर नगर आयुक्त ने प्रापर्टी चेम्बर से मेनहॉल तक रिस्टोरेशन का पूरा गली वाइज रिपोर्ट जमा करने का आदेश कंपनी को दिया। मेयर ने कहा कि ज्योति बिल्डटेक कंपनी दो साल से काम कर रही है, लेकिन काम में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। इससे लगता हैं कि कंपनी को काम करने में रूचि नहीं है। मेयर ने वार्ड एक, दो, तीन, चार और वार्ड पांच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड एक में मिशन गली, मेंहदी हसन रोड और आस-पास के काम को आधा अधूरा पाया। वार्ड दो में एदलहातू रोड नंबर एक में काम आधा अधूरा मिला। रंजन सिंह फार्म हाउस रोड का काम नहीं हुआ। कांके रोड विद्यापति नगर में भी काम नहीं किया गया है। वार्ड तीन में आशाश्री गार्डेन रोड में भी कुछ पार्ट का काम कर बाकी छोड़ दिया गया है। वहीं टाईबल इंस्टीटयूट एवं चिरौंदी, सरैयटाड़, अंतु चौक रोड का भी काम आधा-अधूरा हैं। वार्ड 4 और 5 में मड़ैय टोली, नायक टोली, खिजुरी टोली सहित कई स्थनो पर काम नहीं हुआ है। निरीक्षण में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता अजीत लुईस लकड़ा, कार्यपालक अभियंता यूएन तिवारी, सहायक अभियंता गौतम आदि शामिल थे।
Comments are closed.