जनकपुर में सीताराम विवाहोत्सव पर मटकोर का आयोजन, उमड़ी हजारों की भीड़
सिटी पोस्ट लाइव : सीताराम विवाहोत्सव के अवसर पर शनिवार को जनकपुर के गंगासागर सरोवर में जगत जननी माता जानकी जी का मटकोर रस्म मैथिली विधि-विधान से संपन्न हुआ. जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव ने मटकोर की रस्म अदा की. घृतढ़ारी का कार्यक्रम हुआ. राम लीला पार्टी के कलाकारो ने सीता तथा अन्य तीनो बहनो की भूमिका अदा की. सुनयना, वशिष्ठ की भूमिका में राम लीला के कलाकारो ने भूमिका निभाई. मटकोर के लिए महंथ तापेश्वर दास वैष्णव के द्वारा कंधे पर कथित सोना का कुदाल लिए मिट्टी उसी सरोवर से लाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने मटकोर की गीत गायी. महिलाओं ने हजाम को जमकर गालियां दी.
दुल्हा पक्ष के अर्थात राम के पिता राजा दशरथ, रानी कौशल्या, कैकेयी तथा सुमित्रा को जमकर गालियां दी और मटकोर संपन्न होने के बाद तेल अंकुरी तथा मखान तथा लड्डू वितरित किए गए. इस उदभूत कार्यक्रम को देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह बनी हुई थी. कार्यक्रम में सेम हिस्टोरिकल जनकपुर गंगासागर के कार्यवाहक अध्यक्ष अमर चन्द्र अनील जनकपुर धाम के समाजिक हस्ती पवन सिंहानिया,जनकपुर के कई महंत, साधु संत तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. मटकोर में हजारो लोगो की सहभागिता थी। महंथ मैथिली गीत गाकर लोगों को बढाया उत्साह.
जनकपुर के गंगासागर सरोवर में जानकी जी के मटकोर कार्यक्रम के द्वारा एक से बढकर एक मैथिली गीतों का प्रस्तुति हुआ. इस दौरान जानकी मंदिर के महंथ तापेश्वर दास वैष्णव ने भी स्वयं अपने आप को रोक ना सका और महंथ नाचते-गाते कई मैथिली गीत गाकर दर्शको के उत्साह में चार चाँद लगा दिए. उनके साथ कई साधु महात्मा नाचते-गाते झुमते रहे. वहीं जानकी जी ने दर्शकों के बीच चौकलेट, मखान फेंक लोगों को भावुक कर दिए. यह मनोरम दृश्य से दर्शक भाव-विभोर हो गया. जानकी जी के मटकोर कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट दिखाया जा रहा था.
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। सुरक्षा के मद्देनजर गंगासागर सरोवर में नेपाल युएनडीएफ टीम के द्वारा तालाब में चारों तरफ चक्कर लगाया जा रहा था. ताकि तालाब में किसी को डूबने जैसे घटना पर रेस्क्यू किया जा सके. इससे पहले तिलकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को बारहबीघा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, भारतीय राजदूत मंजीत सिंह पुरी के साथ नेपाल सरकार के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत समेत नेपाल सरकार के कई मंत्री शामिल हुआ, जहां राम लीला के कलाकारों के द्वारा भव्य फुलवारी लीला का कार्यक्रम दिखाया गया. उक्त कार्यक्रम को देख दर्शक भाव विभोर हो गए.
सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.