City Post Live
NEWS 24x7

शहीद कभी मरते नहीं, उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य : एसपी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शहीद कभी मरते नहीं, उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य : एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा/रांची: पुलिस केंद्र में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एसपी प्रियदर्शी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। पुलिसकर्मियों ने शस्त्र झुकाकर कर नम आंखों से शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों एसपी प्रियदर्शीको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं हैं। शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करना हम सबों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले हमारे जवान आज हमारे लिए प्रेरणा से स्रोत बने हैं। उनकी वीरता से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी दिलेरी और बहादुरी को हम हर वर्ष संस्मरण दिवस के अवसर पर याद करते हैं। इस मौके पर शहीदों के परिजनों ने अपने खोए हुए लोगों को याद किया तो उनकी आंखें भी नम हो गईं। मौके पर जिले के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.