सर्वधर्म कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत होंगे कई कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : अखिल भारतीय सर्वधर्म कौमी एकता समिति के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी जफर शाह के निर्देश पर 19 नवंबर से शुरू हो 25 नंवबर तक होने वाले सर्वधर्म कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निसार खान ने शुक्रवार को बताया कि सर्वधर्म कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत 19 नवंबर को शहीद स्थल रांची में भारत के पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री तथा कौमी एकता समिति के संस्थापक इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने के साथ ही कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 23 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे सदर अस्पताल में मरिजों के बीच फल का वितरण करने के साथ ही मरीजों से उनके स्वाथ्य की जानकारी ली जायेगी। निसार खान ने बताया कि वहीं 25 नवंबर को अपराह्न चार बजे रांची जिला स्कूल स्थित शहीद स्थल में एकता के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में उड़ाने के साथ ही कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों का विधिवत समापन होगा।
Comments are closed.