सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को विधायक दल व प्रतिनिधियों के नेताओ की बैठक हुई । बैठक में सत्र से संबंधित विचार विमर्श हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में सत्र के सुचारू संचालन के सुझाव मांगे। उन्होने कहा कि संक्रमण काल में सत्र आहुत हुआ है। कोविड-19 के गाईडलाईन को फॉलो करते हुए हम सभी को सत्र का सदुपयोग करना है। विधानसभा सदस्य प्रदीप यादव ने कहा कि अनुपूरक के चर्चा के समय इस प्रकार आवंटित हो कि छोटे दलो को भी अनुपूरक पर प्रयाप्त समय मिल पाये। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने प्रस्ताव दिया कि चर्चा का समय विस्तृत करने के लिए यदि संभव हो तो सत्र का समय 11ः00 बजे पूर्वा0 से घटाकर 10ः00 बजे पूर्वा से भी रखा जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में शोसल डिस्टेशिंग को फॉलो करते हुए सभा की आसन व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया हैं। बैठक में मंत्री सह नेता राष्ट्रीय दल सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सदस्य सरयू राय, सदस्य प्रदीप यादव, सदस्य बिनोद सिंह एवं विधान सभा के सचिव महेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे। झारखण्ड विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने आज अप0 12ः30 बजे झारखण्ड विधान सभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ आगामी मानसून सत्र को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने बारी-बारी से विभागो के वरीय पदाधिकारियों को सत्र एवं कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव के प्रबंधन के दिशा-निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थय सचिव को निर्देश दिया कि कोविड टेस्ट के विधान सभा परिसर में चल रहे कैंप के प्रबंधन को दुरूस्त रखे और अधिक से अधिक लोगो का जाँच करवाना सुनिश्चित करे।
Comments are closed.