सभी जिले के एसपी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं : डीजीपी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मंडली या सामुदायिक पूजा की अनुमति नहीं है । कोरोना वायरस के प्रचार को देखने के लिए बहुत कड़े कानूनी उपायों को लागू करें। स्थिति की जांच और जायजा लेने के लिए बाहर जाएं। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब और लाचार लोगों का सहयोग करें और उन्हें भोजन कराएं। लेकिन लॉक डाउन का सख्ती से पालन भी कराएं। भोजन कराने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को रांची में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे राज्य में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। हर मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। सड़क पर केवल पुलिसकर्मी ही नजर आ रहे है ।सरकार ने राज्य की सीमाओं पर हाई अलर्ट लागू कर सील कर दिया है । हर एक आने जाने वाले से पूछताछ करके उसकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वाले को 14 दिनों तक सरकार ने क्वॉरेंटाइन रखने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.