City Post Live
NEWS 24x7

मतदान के प्रति लोगों को अधिक से अधिक करें जागरूक : डीसी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मतदान के प्रति लोगों को अधिक से अधिक करें जागरूक : डीसी

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार एवं एसपी वाई एस रमेश संयुक्त रूप से की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों का संबोधित करते हुए डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का अच्छी तरह से अवलोकन कर मतदान केंद्रों पर अधिकतम सुविधा उपलब्द्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बिजली, पानी, शौचालय एवं मतदान केंद्र की स्थिति बेहतर हो इसे सुनिश्चित करें। स्थानीय लोगों से मतदान केंद्रों से संबंधित सुविधाओं की सूचना मिले तो उसकी जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न करने गए लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं एवं बेहतर माहौल मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बडीओ को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की पब्लिसिटी कराएं। लोगों के साथ बैठक कर उन्हें उनके मतदान केंद्र की जानकारी दें। डीसी ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। स्वीप के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जागरूकता फैलाने, वैसे स्कूल जो किसी अन्य स्कूल से मर्ज हो चुके हैं, वहां स्कूल बंद का बोर्ड या पेंट कराने सहित लोगों को मतदान केंद्र यहीं स्कूल रहेगा आदि जागरूकता संबंधि सूचना अंकित करने का निर्देश दिया। ग्रामीण के साथ बैठक कर उन्हें इसकी सूचना देने पर डीसी ने जोर दिया। मतदान केंद्र की दूरी किसी कीमत पर अधिक न हो इसका ध्यान रखने का हिदायत दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस के अधिकारियों से कहा कि ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण आप सभी की भी कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीसी ने समाधान ऐप्प, सुविधा ऐप्प, सुगम ऐप्प के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि लोग निर्भीक होकर मतदान करे, इसका ध्यान रखा जायेगा। बैठक में डीडीसी वरुण रंजन, एसी इंदु गुप्ता, एसडीओ राकेश कुमार, डीपीआरओ शालिनी वर्मा सहित विभिन्न प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.