जिला-प्रखंड समन्वयक गांव में बैठकर सर्वसम्मति से योजना बनाएं : मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : सरकार योजनाएं बनाती है, ताकि इसका लाभ आम लोग ले सकें। लेकिन कई योजनाओं में प्रशासनिक प्रक्रिया जटिल होती है, इससे ग्रामीण इलाके में निवास करने वाले लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंच पाती। इन योजनाओं के सरलीकरण व आम लोगों तक योजना की पहुंच बनाने के उद्देश्य से आप जैसे युवाओं को जिला समन्वयक व प्रखंड समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है। आपकी भी जिम्मेवारी बनती है। देश, राज्य, समाज को बदलने की। अब आप अपने गांव की तस्वीर और तकदीर बदलें। इसके लिए शासन व सरकार आपको सहयोग करेगी। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। दास सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के तत्वावधान में आयोजित जिला व प्रखंड समन्वयकों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
जिस माटी में हमने जन्म लिया है उस माटी के लिए हमें कुछ करना है।
रघुवर दास ने कहा कि जिस माटी में हमने जन्म लिया है उस माटी के लिए हमें कुछ करना है। उस माटी का कर्ज चुकाना है। इसलिए आप सभी युवाओं से अनुरोध है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। सरकार की योजनाओं को गांव की धरातल पर उतारे, जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। साथ ही इस दिवाली संकल्प लें कि उस गरीब के घर को रोशन करना है जहां आजादी के बाद से अंधेरा । मुख्यमंत्र ने कहा कि राज्य के 32 हजार गांव में आदिवासी विकास समिति व ग्राम विकास समिति के गठन की प्रक्रिया अब मूर्त रूप ले चुकी है। 16 हजार गांव में आदिवासी विकास समिति और 11, 382 गांव में ग्राम विकास समिति का गठन हो चुका है। जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक की जिम्मेवारी है कि वे गांव वालों के साथ बैठक कर गांव के लिए सर्वसम्मति से योजना बनाएं। अपनी योजना की जानकारी जिला के उप विकास आयुक्त को दें। महज एक सप्ताह के अंदर आपकी योजना को मंजूरी मिल जायेगी। इस योजना में होने वाले खर्च के लिए समिति के अध्यक्ष के बैंक खाते में राज्य सरकार 5 लाख रुपये जमा कर देगी। इसकी भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना के क्रियान्वयन हेतु गांव वाले भी श्रमदान करें। सरकार आपको योजना की राशि देगी बाकि या तो गांव वाले मिलकर दें या श्रमदान करें। इसमें ध्यान रखना है कि गांव के गरीब को रोजगार अवश्य मिले।
आधुनिक व बहुफसलीय खेती हेतु प्रेरित करें
Read Also
रघुवर दास ने कहा कि प्रखंड व जिला समन्वयक गांव के किसानों को आधुनिक व बहुफसलीय खेती हेतु प्रेरित करें। उन्हें यह बतायें की राज्य सरकार 29 और 30 नवंबर को ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड सम्मिट का आयोजन करने जा रही है। जहां देश व विदेश से प्रगतिशील व उन्नत किसान आयेंगे। इस आयोजन का लाभ किसान लें। आधुनिक व कम संसाधन में उन्नत खेती की जानकारी प्राप्त करें। किसान के हित में कार्य करने को सरकार कृतसंकल्पित है। राज्य के 52 किसानों को इजराइल भेज उन्हें आधुनिक व उन्नत कृषि की विधि से अवगत कराया गया है। वहां से आये किसान उत्साहित हैं और सामुदायिक खेती हेतु अपने कदम बढ़ा दिये हैं। क्योंकि कृषि के क्षेत्र में अग्रणी देश सामुदायिक कृषि करते हैं। जल्द सरकार किसानों को कृषि कार्य हेतु 6 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
बिजली बिल भुगतान हेतु ग्रामीणों को जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के घर घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को सरकार 2018 दिसंबर तक पूरा कर लेगी। राज्य के तीन जिला के प्रत्येक घर को बिजली से आच्छादित कर दिया गया है। साल के अंत तक राज्य के सभी जिले पूर्णरूप से विद्युतीकृत होंगे। इस कार्य के बाद सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी। जिला और प्रखंड समन्वयक ग्रामीणों को बिजली उपभोग के बदले बिल का भुगतान हेतु जागरूक करें। उन्हें बतायें कि विभाग घाटे में कितने दिनों तक कार्य करेगा।
आयुष्मान भारत संजीवनी बनकर आई है
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करें उनकी सोच में बदलाव लायें। ग्रामीण देश के चयनित अस्पतालों में अपना और अपने परिजन का इलाज करा सकते हैं जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है। ।च्स् और ठच्स् कार्डधारी भी कार्ड दिखा कर इलाज करा सकते हैं। यह योजना संजीवनी बन गरीबो के लिए आई है। इस अवसर पर सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज प्रवीण टोप्पो, निदेशक ग्रामीण विकास पंचायती राज फैज व विभिन्न जिलों से आये जिला एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।
Comments are closed.