रोहतास : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : नासरीगंज प्रखण्ड कार्यालय पर बुधवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड व नगर पंचायत के जनता की समस्या, प्रशासनिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में हो रहे लुट के विरोध में दोषी पदाधिकारियों पर कार्यवाही व जनसमस्या को लेकर एक दिवसीय उपवास सह धरना का आयोजन किया। एक दिवसीय धरने एवं उपवास के मुख्य आयोजक अजहरुल हक उर्फ चुन्ने खान(रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) थे एवं धरने की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद नेता अजय कुमार सिंह ने कि।
इस धरने के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि नासरीगंज-नोखा पथ पर धूस स्थित जर्जर हो चुके नहर पुल और नासरीगंज-डेहरी पथ पर थाना मोड़ स्थित ध्वस्त झंझरिया पुल व अन्य जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण, बिजली की समस्या, नगर पंचायत कार्यालय समेत विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार, सात निश्चय योजना, नासरीगंज नगर में महाविद्यालय खोलना, नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स कम करना, रेफरल अस्पताल में कुत्ते व सांप काटने की दवा उपलब्ध कराना, जनवितरण प्रणाली, राशन वितरण प्रत्येक माह सुनिश्चित करना आदि समस्याओं को बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा निराकरण कराया जाए। इस धरने में बैठे महागठबंधन के नेताओ को नोखा विधायक एवं पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी ने जूस पिलाकर अनशन को तोड़वाया।
इस धरने में अन्य वक्ताओं में कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, रालोसपा नेता रवि कुमार गांधी, राजद के प्रदेश महासचिव चंद्रदीप सिंह, रालोसपा नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, जनार्दन सिंह, शिवकल्याण भारद्वाज, बक्शी,डॉ० नौशाद आलम, सरफुद्दीन अंसारी जौहर अली, , महेश प्रसाद, , रवीश कुमार यादव, सुरेश पांडे,अमित कुमार वर्मा, चंद्र भानु सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह यादव,कलक्टर चौधरी, परमानंद सिंह, संत विलास सिंह, सऊद आलम, कलक्टर सिंह, रामावती देवी, विमला कुँवर, अन्तरवासो कुँवर, समेत अन्य महागठबंधन नेताओं ने संबोधित किया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.