सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक शनिवार को अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जो मदरसा शिक्षकों का 39 महीने का बकाया, भुगतान अति शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त निगम में जो भी कमियां हैं, उस कमियों को दूर कर जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा। एमएसडीपी के सुचारू क्रियान्वयन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इस योजना की रूपरेखा एवं राशि आवंटन केंद्र सरकार करती है।
Read Also
इसी प्रकार की त्रुटि के निदान के लिए प्रयास करेंगे तथा अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े समस्त समस्याओं के निदान के लिए पूर्णता वचनबद्ध एवं प्रयासरत रहेंगे। शकील अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े मामले एवं समस्याओं के निदान की इस मुहिम की प्रथम बैठक में मुहिम के उद्देश्य एवं रूपरेखा से समस्त प्रदेश कार्यकारिणी अवगत कराया। भविष्य में अल्पसंख्यक कल्याण एवं सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए वक़्फ़ बोर्ड का गठन अति शीघ्र किया जाए, उस्तानिया फोकनिया की मान्यता, वित्त निगम एवं दूसरे मामलों पे चर्चा हुई। बैठक में डॉ जमाल अहमद, अजय जैन, तारिक अनवर, वारिस कुरैशी, सैयद शिवली मंजूर, फिरोज आलम आदि शामिल थे।
Comments are closed.