सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाई कोर्ट में अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लोकेश चौधरी ने जमानत याचिका दाखिल की है। लोकेश चौधरी ने अपने अधिवक्ता अनंत कुमार विज के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उसे जमानत दिए जाने की मांग की है। पिछले दिन ही रांची जिला न्यायाधीश की अदालत द्वारा लोकेश चौधरी की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उसने हाई कोर्ट का रुख किया है। लोकेश फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और झारखंड हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज किये जाने के बाद पिछले दिनों अग्रवाल बंधु हत्याकांड के आरोपी लोकेश चौधरी ने रांची सिविल कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
Read Also
मालूम हो कि रांची के अरगोड़ा में हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या छह मार्च, 2019 को गोली मार कर की गयी थी। पुलिस के मुताबिक दोनों व्यवसायी बैग में मोटी रकम लेकर लोकेश को पहुंचाने गये थे। लेकिन लोकेश और एमके सिंह ने पहले से रुपये हड़पने की योजना तैयार कर रखी थी। योजना के तहत ही एमके सिंह ने लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी के साथ खुद को आईबी का अधिकारी बताते हुए लोकेश चौधरी के ऑफिस में रेड किया और दोनों व्यवसायियों के रुपये को जब्त कर लिया।
इस केस में धर्मेंद्र तिवारी ने पूर्व में न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। जबकि लोकेश के एक अन्य बॉडीगार्ड सुनील कुमार सिंह और चालक शंकर को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। धर्मेंद्र तिवारी और सुनील सिंह पूछताछ में बता चुके हैं कि लोकेश की योजना थी कि जब दोनों व्यवसायी रुपये लेकर आयेंगे, तब उन्हें किसी हालत में जाने नहीं देना है। एक तरह से हत्या पहले से सुनियोजित थी।
Comments are closed.