लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण और हिंसा मुक्त कराना ही मुख्य उद्देश्य : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त हो इसके लिए डीसी राजेश्वरी बी ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पुलिस प्रशासन के भी तमाम अधिकारी मौजूद थे। ज्वाइंट बैठक में डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी बूथों की जांच की जा रही है। पुलिस भी उन बूथों पर अपनी निगरानी रखे। अब तक के चुनाव में जिन लोगों ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की है और जो चुनावी दंगों में अभियुक्त रहे हैं उनका सत्यापन जरूरी है। गुंडा डायरी और चुनाव के दौरान उत्पन्न विवादों को लेकर जिन लोगों के ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है उनका सत्यापन और उनकी सूची बनाई जानी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार रहे। एसपी निधि द्विवेदी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर से अपने थानों और क्षेत्र से ऐसी सूची तत्काल बनाकर भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। डीसी राजेश्वरी बी ने एसडीओ, सीईओ, वीडियो सहित जिले के तमाम अधिकारियों को चुनाव कार्य को लेकर अभी से पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में यह पहली ज्वाइंड बैठक है। इससे प्रशासनिक चुनावी आगाज समझा जा सकता है। अब पूरा प्रशासन का ध्यान लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर ही रहेगा।
Comments are closed.