City Post Live
NEWS 24x7

स्थानीय व्यवसायियों ने पेट्रोलिंग के लिए पुलिस को दी पांच बाइक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

स्थानीय व्यवसायियों ने पेट्रोलिंग के लिए पुलिस को दी पांच बाइक

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़ क्वायरी ऑनर्स एसोसिएशन ने हमेशा से समाज सेवा को अपना मुख्य उद्देश्य माना है। यह बातें शुक्रवार को शहर के समाज सेवी सह पत्थर उद्योगपति राजीव रंजन पांडेय ने नगर थाना में आयोजित समारोह में कही। मौका था अपराध नियंत्रण के लिए पाकुड़ पुलिस को पांच मोटरसाइकल सौंपने का। इस मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह ने क्वायरी एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल की कमी थी, जो आपके सहयोग से काफी हद तक दूर हुई है। मैं आपकी सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का जज्बा हर एक इंसान में होना चाहिए। साथ ही कहा कि एसोसिएशन इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तो निश्चित रूप से पाकुड़ न सिर्फ अपराधमुक्त बल्कि स्वच्छ जिला भी बन सकता है। इस मौके पर समाजसेवी व उद्योगपति राजीव रंजन ने कहा कि पाकुड़ में हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए सिर्फ पुलिस ही जिम्मेवार नहीं है, बल्कि हर एक आदमी को जिम्मेवार एवं सजग रहने जरूरत है। तभी अपराध पर काबू पाया जा सकता है। अपराध नियंत्रण के मद्देनजर क्वायरी ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा पांच मोटरसाइकिल की चाबी एसपी को सौंपी। साथ ही कहा कि जब भी पुलिस को मदद की जरूरत पड़ेगी, एसोसिएशन हमेशा तैयार रहेगा। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार,डीएसपी मुख्यालय संजय प्रसाद पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला संजीव कुमार खत्री,बृजमोहन साह और लायंस क्लब के अध्यक्ष मंजित लाल आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.