सिटी पोस्ट लाइव, भदोही: जिला अस्पताल को लेकर युवाओं की तरफ से चलाई जा रही मुहिम का असर साफ दिखने लगा है। अब राजनेता भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर 11 साल से अधूरे पड़े जिला अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग की है। विधायक ने जनता की मांग को जायज ठहराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकत की तस्वीर भी अपने फेसबुक वाल पर साझा की है।
विधायक ने लिखा है कि जिला अस्पताल की मांग जायज है। मुख्यमंत्री ने पूरा भरोसा दिया है कि जल्द ही इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे। कोरोना के आने के बाद जनपद में अस्पताल को पूर्ण कराने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों में अभियान चलाया गया है। इस दौरान भी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव दो अन्य सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र दिया दिया गया है। सरपतहा ज्ञानपुर में मुख्यमंत्री के भदोही आगमन के दौरान भी विधायक नेप्रस्ताव रखा था। भदोही जिले युवा अब तक 25 हजार से अधिक ट्वीट कर चुके हैं। कई आईजीआरएस भी डाले गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमत्री योगी को पत्र भी लिखा जा रहा है। फेसबुक पर युवाओं की तरफ से बनाए गए कई ग्रुप पर यह जनमुहिम चल रहीं है। 11 साल से जिला अस्पताल का निर्माण जारी है। लेकिन, अभी अस्पताल नहीं बन पाया है। इस मामले एसआईटी जांच भी चल रहीं है।
विधायक का आरोप है कि बसपा सरकार में जिला अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था। यह निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा था। जिसमें घोटाला किया गया, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। कुछ आरोपित जेल गए लेकिन, कुछ अभी तक जेल नहीं जा सके हैं। जिसके कारण अस्पताल का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इसके अलावा उन्होंने सपा को भी घेरा है। विधायक ने कहा है कि पांच साल तक सपा की सरकार रही लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ।
विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी से उनके आवास पर मुलाकात करके अस्पताल को पूर्ण कराने के लिए पत्र दिया है। जिस पर कार्य को पूर्ण कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है। विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि अस्पताल का अधूरा कार्य वर्तमान सरकार में पूरा किया जाएगा।
Comments are closed.