City Post Live
NEWS 24x7

लातेहार: बारिश में ध्वस्त हुई पुलिया, आधा दर्जन गांव के लोग प्रभावित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में सोमवार की रात हुई जोरदार बारिश में महुआडांड़- परहाटोली रास्ते पर रामपुरनदी पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई। इस पुलिया के ध्वस्त होने से प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया पहले से ही कमजोर थी। कई बार इसे पुनः निर्माण करवाने की मांग भी की गई थी। परंतु हर वर्ष मात्र पुलिया की मरम्मत कर छोड़ दी जा रही थी।

सोमवार की रात हुई बारिश के बाद पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से होकर,परहाटोली,बेलवार, कुड़ो,कुदालटोली, चुटिया समेत लगभग आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क  प्रखंड मुख्यालय से कट गया, जिससे लगभग 3000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इधर, बारिश के बाद विभिन्न नदियों में बाढ़ आ गई है। जिले के महुआडांड़ प्रखंड का इलाका पूरी तरह पठारी क्षेत्र है। बारिश के बाद यहां की नदियां उफान पर आ जाती है। नदियों की धार काफी तेज होती है । ऐसे में ग्रामीण बारिश होने के बाद अपने गांव में फंस जाते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.