City Post Live
NEWS 24x7

दिव्य गुणों में कमी ही आत्मा की योग निष्ठा में बाधक : निर्मला बहन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दिव्य गुणों में कमी ही आत्मा की योग निष्ठा में बाधक : निर्मला बहन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिक निर्मला बहन ने कहा कि विकार और दिव्य गुणों में कमी ही आत्मा के योग-निष्ठा में बाधक होते हैं। योगी अपने ह्रदय रूपी आसन पर अपने प्राणों के पति परमात्मा को विराजमान करता है तथा श्वास-प्रश्वास में उस प्रियतम प्रभु की याद में तल्लीन रहता है। निर्मला बहन रविवार को हरमू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि साधारण एवं निकृष्ट अभीष्ट व स्वार्थ के लिए भीड़ एकत्र कर लेना कठिन नहीं है लेकिन जब त्यागसंयमआत्म परिशोधनपरमात्म अनुभूति व स्वपरिवर्तन का अभीष्ट सामने आता है तब भीड़ तितर-बितर हो जाती है। आज विश्व परिवर्तन के संक्रमण काल से गुजर रहा है। शांतिकर्ताओं के प्रयासों के बीच महाविनाश के नगाड़े भी बज रहे हैं। ऐसे समय में शालीनता के साथ सम्पूर्ण बह्मचर्यमन्नशुद्धिनियमित संतसंग आध्यात्मिक चिंतन मनन द्वारा विचार मंथन कर श्रेष्ट जीवन निर्माण का जीवन्त उदाहरण प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ही है। उन्होंने कहा कि किसी भी मत के अनुयायिओं की संख्या बढ़ जाना ही उसका उत्थान नहीं कहलाताबल्कि देखने वाली बात यह है कि उनमें सैद्धांतिक परिपक्वता कितनी आयी है। साधना, त्याग और पवित्रता कितनी बढ़ी है। सर्व समस्याओं का हल पवित्रता है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.