City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा : अभ्रक क्षेत्र की आवाज गूंजेगी रांची में : डॉ नीरा यादव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोडरमा : अभ्रक क्षेत्र की आवाज गूंजेगी रांची में : डॉ नीरा यादव

कोडरमा: बाल अधिकार महोत्सव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के आरजेएसएस की ओर से संचालित बाल मंच के बच्चों को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि अभ्रक की आवाज रांची में गूंजेगी । वैसे भी कोडरमा हर क्षेत्र में खेल से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे रहा है। इस महोत्सव में भी कोडरमा के बच्चे अमिट छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। साथ ही विद्यालय और छूटे हुए घरों में शौचालय निर्माण, झावांतरी, कुसहनियां, रेंगनिया लोहाबर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, पिछरी, बैदबर, लोहाबर,बैगना, कुसहनियां इत्यादि गांव में खेल का मैदान निर्माण और शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने का आग्रह किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.