City Post Live
NEWS 24x7

खूंटी: तोरपा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कोे ले धरना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन ने तोरपा के किसानों की दुर्दशा पर केंद्र व राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विदेश घूमने में लगे हुए हैं और सूबे के मुख्यमंत्री रसोईया, आंगनबाड़ी व पारा शिक्षकों के पीछे पड़े हुए हैं। राज्य की बहुमत की सरकार उदंड है। यह सरकार पारा शिक्षकों को गुंडा और मुखिया को चोर कहने वाली है। विधायक पौलुस सुरीन मंगलवार को हुसीर स्कूल मैदान में तोरपा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कोे लेकर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुझसे द्वेष के कारण तोरपा को सूखग्रस्त घोषित नहीं किया गया। विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि सरकार बनती है जनता की ताकत से और जनता जब चाहेगी, तब सरकार को गिरा भी सकती है। फिर भी मैं कृषि मंत्री से मुलाकात कर तोरपा को सूखाग्रस्त करने को लेकर बात करूंगा। अगर सरकार नहीं मानती है, तो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की कोशिश की जायेगी। मौके पर किसान फिलीप बारला ने कहा पंचायत के ग्रामीण खेती करके अपना जीवन यापन करते है। इसके अलावा उनके पास भरण-पोषण के लिए कोई अन्य साधन नहीं है। कुआं, हैंडपंप, नदी नाला सभी सूखने के कगार पर हैं। इस वर्ष बारिश कम होने से किसान खेती नहीं कर पाये। अगर कहीं कहीं धान की फसल हुई भी तो दूसरे साधन से सिंचाई करके खेती की गयी। उसका कोई फायदा नहीं दिख रहा है। इससे किसानों व ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। इसके बावजूद अन्य जगहों को सूखाग्रस्त करने की घोषणा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.