City Post Live
NEWS 24x7

एंटी ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन चला रहा है अभियान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने जबरिया बाल मजदूरी और ट्रैफिकिंग के तेजी से बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दलों और सांसदों से संसद के आगामी मानसून सत्र में एंटी ट्रैफिकिंग बिल को पारित करने की मांग की है। इसको लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयोजक  पंकज कुमार ने पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार और पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल के निजी सहायक अनमोल कुमार तिवारी सेे मुलाकात की और एंटी ट्रैफिकिंग बिल को लोक सभा में  समर्थन करने की अपील की।

सत्यार्थी के इस मांग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए देशभर के बाल अधिकार कार्यकर्ता, सिविल सोसाइटी सदस्य और मुक्त बाल मजदूर नेता भी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं और अपने अपने स्थानीय सांसदों से मिलकर ट्रैफिकिंग बिल को पास करने की अपील कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने भारत में सबसे अधिक बच्चों को प्रभावित किया है और खासकर हाशिए के बच्चों की सुरक्षा के खतरों को बढ़ाया है।

कोरोना काल में बाल श्रम और बाल दुर्व्यापार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहयोगी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन ने कोरोना काल में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से 9000 से अधिक बच्चों को ट्रेनों, बसों और कारखानों से बाल दुर्व्यापार से मुक्त कराया है, वहीं पूरे देश से 265 ट्रैफिकर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। मजबूत एंटी ट्रैफिकिंग बिल पास होने से बाल दुर्व्यापार पर अंकुश लग सकेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चंपारण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.