सेना, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को मैच के लिए विशेष आमंत्रण देगा जेएससीए
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 से 23 अक्टूबर तक रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने गुरुवार को बताया कि सेना, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मैच दिखाने के लिए इस बार जेएससीए ने विशेष व्यवस्था की है। साथ ही राज्य के क्रिकेट क्लबों और क्रिकेट एकेडमी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। शाहदेव ने बताया कि जवानों को मैच देखने में कोई समस्या न हो, इसके लिए जेएससीए टेस्ट मैच के पांचों दिन पर्याप्त संख्या में पास की व्यवस्था करेगा। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में विस्तृत जानकारी टेस्ट मैच के तीन दिन पहले दे दी जाएगी।
Comments are closed.