संयुक्त परीक्षा लेगी जेपीएससी, सारे बैकलॉग के लिए होंगी भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) इसबार बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित करेगा। जानकारी मिली है कि करीब 800 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा होगी। आयोग ने इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी है। इस संंबंध में जेपीएससी सचिव रणेंद्र कुमार ने बताया कि कई सालों से आयोग समय पर परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया है। इस कैलेंडर को सुधारने के लिए संयुक्त परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। इससे बैकलॉग पर नियुक्ति की जा सकेगी। फिलहाल इस संबंध में हर पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है ताकि अभ्यर्थियों को जन्मतिथि संबंधी कोई परेशानी न हो सके। उन्होंंनेे बताया कि यह संयुक्त परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की तर्ज पर ली जाएगी। इसके लिए बिहार से जानकारी मंगवाई गई है। गौरतलब है कि जेपीएससी ने पिछले वर्ष बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे लेकिन उसपर आयोग ने अभीतक कुछ नहीं किया। अभ्यर्थियों ने इस पर लगातार सवाल उठाये लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। जेपीएससी अगर नियमित परीक्षा आयोजित करती तो छठी जेपीएससी की जगह 16वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित होगी। जेपीएससी के गठन के बाद अभीतक सिर्फ छह बार ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित की जा सकी है।
Comments are closed.