झाविमो नेता बंधु तिर्की की रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों का धरना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा नेता बंधु तिर्की की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। धरने का नेतृत्व आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने किया।
इस दौरान राजभवन के समक्ष सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिवा कच्छप ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी मूलवासी के साथ भेदभाव कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने झाविमो महासचिव बंधु तिर्की की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलिस और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। कच्छप ने कहा कि बंधु तिर्की को 2013 में सीबीआई क्लीन चिट दे चुकी है। उनपर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला बनता ही नहीं है तो किस आधार पर बंधु तिर्की को गिरफ्तार किया गया। धरना- प्रदर्शन में आदिवासी सेना, 22 पडहा तीन सिमानी सोहराई जतरा समिति नगडी, 21 पडहा सोहराई जतरा समिति दहीसोत बनहोरा सहित कई दूसरे संगठन भी शामिल थे। इस मौके पर मजकुर सिद्दिकी, रंजीत सिंह, सुदमा महली, दीपू सिन्हा, कृष्ण मुंडा, रघुराज नाथ शाहदेव, एलामुन हक आदि मौजूद थे।
Comments are closed.