झारखंड में फिर बढ़ेगी ठंड, 25-26 को हो सकती है बारिश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम गर्म नजर आ रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप गर्म कपड़े संदूक में रख दें. जी हां , सूबे में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है और यह लोगों को फिर कंपकंपाने पर मजबूर कर देगी. मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार-पांच दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. साथ ही सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 25-26 जनवरी को हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
Comments are closed.