झारखंडः चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विशेष पुलिस प्रेक्षक विवेक दुबे ने झारखण्ड में प्रथम एवं दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव से संबंधित जिलों के जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. मनीष रंजन, पुलिस महानिरीक्षक-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी आशीष बत्रा, एस०पी० (अभियान) राजीव रंजन आदि उपस्थित थे। दुबे ने लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल एवं सुरक्षित संचालन की दिशा में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की नियुक्ति, अंतर-राज्यीय सीमाओं पर चौकसी, आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों पर कार्रवाई सहित विभिन्न विषयों पर हुई प्रगति की समीक्षा की। दुबे ने बताया कि स्वच्छ, पारदर्शी एवं निर्भीक वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराना सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है। मतदाताओं का भयादोहन नहीं किया जा सके इसके लिए आवश्यक है कि लाईसेंसी हथियार को जिला प्रशासन के पास जमा कराया जाए एवं अवैध हथियारों को जब्त किया जाय।
मतदान क्षेत्रों की करें सेंसिटिविटी प्रोफाइलिंग
उन्होंने सीआरपीसी की धारा 107 के अधीन की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही लंबित पड़े गैर-जमानती वारंट से संबंधित मामलों के निष्पादन में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इन मामलों में अबतक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मतदान क्षेत्रों की सेंसिटिविटी प्रोफाइलिंग करते हुए स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के विरुद्ध प्रमुख खतरों जैसे नक्सल एवं उग्रवादी गतिविधियाँ, आईईडी विस्फोटक, असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव बहिष्कार की धमकी, साम्प्रदायिक व जातिगत तनाव उत्पन्न करने के प्रयास, वोट देने के लिए नकद या शराब के रूप में प्रलोभन आदि से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
Comments are closed.