City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद की पत्नी को दी गई राहत बरकरार रखा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को दी गयी राहत को बरकरार रखा है। साथ ही अदालत ने देवघर में जमीन खरीद के मामले में उनके खिलाफ चलाई जा रही जांच प्रक्रिया पर स्टे लगाने का आदेश भी जारी रखा है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी।
प्रार्थी के अधिवक्ता के मुताबिक अनामिका गौतम ने देवघर में एक भूमि खरीदी है। उसी भूमि का निबंधन रद्द करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था। गुरुवार को जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने काउंटर एफिडेविट दायर करने के लिए अदालत से समय मांगा। वहीं, प्रार्थी की ओर से रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने अनामिका गौतम की याचिका पर सुनवाई के बाद देवघर डीसी द्वारा निबंधन की प्रक्रिया को रद्द किए जाने संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इस मामले में प्रार्थी की तरफ से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने पक्ष रखा। राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। इसी भूमि के निबंधन के मामले में देवघर के सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे की भूमिका पर संदेह करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.