City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड हाईकोर्ट ने विजेता कंस्ट्रक्शन को फिर लगाई फटकार 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव , रांची: झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सदर अस्पताल से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सदर अस्पताल के निर्माण का कार्य करा रही कंपनी विजेता कंस्ट्रक्शन को कार्य पूरा होने में देर के लिए कसूरवार ठहराया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने एक बार फिर मामले में विजेता कंस्ट्रक्शन को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि विजेता कंस्ट्रक्शन ने अपने सब कॉन्ट्रेक्टरों का पैसा रोक कर रखा है, जिसकी वजह से कार्य पूरा होने में देर हो रही है।
कम्पनी ने जिन सब कॉन्ट्रेक्टरों को चेक दिया वो भी बाउंस हो रहा है। इसलिए कम्पनी को अपना रवैया सुधारने की जरूरत है। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान सेल ने अदालत को बताया की उसके पास पांच हज़ार लीटर की क्षमता का ऑक्सीजन टैंकर नहीं है। जिसके बाद कोर्ट ने एचईसी और हिंडाल्को से पूछा है कि अगर उनके पास इस वक़्त कोई वैकल्पिक व्यवस्था है तो बताएं। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की शुरुआत में हो रही देरी पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पांच मई को कहा था कि अगले दस दिनों में अगर काम पूरा नहीं हुआ तो अदालत कड़ी कार्रवाई करेगा ।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.