कोरोना महामारी से बचाव के प्रति झारखण्ड सरकार का समर्पण सराहनीय : सुबोधकांत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कुल मिलाकर झारखण्ड सरकार का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बहुत ही प्रतिकूल परिस्थितियों में हेमंत सरकार में शामिल सभी कांग्रेसी मंत्रियों ने विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान झारखण्ड के लोगों को प्रतिकूल प्रभाव से बचाने में पूरे समर्पण से काम किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व क्षमता भी प्रशंसनीय रही है.
सहाय ने मुख्यमंत्री से अपील की कि झारखण्ड के सभी लोगों के हित का हर हाल में संरक्षण किया जाये. उन्होंने कहा कि विशेषकर किसान एवं ग्रामीण लॉकडाउन की अवधि में काफ़ी समय से घर में बैठे हैं और आर्थिक दृष्टिकोण से वे और भी कमजोर हो गये हैं. उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने की माँग करते हुए श्री सहाय ने मनरेगा मजदूरी के बकाया भुगतान एवं उन्हें अग्रिम राशि देने के साथ ही यह भी कहा कि आगामी एक माह में मानसून आने की पूरी संभावना है. इसके मद्देनज़र सरकार को अपनी बहुआयामी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देना चाहिये ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो. श्री सहाय ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते कहा कि झारखंड के साथ केंद्र सरकार दोहरे चरित्र दिखा रही है।
Comments are closed.