झारखंड सरकार अब हाईस्कूल की छात्राओं को मुफ्त में किताबें देगी
पोशाक के लिये 600 और कॉपियों के लिये 200 रुपये भी मिलेंगे
झारखंड सरकार अब हाईस्कूल की छात्राओं को मुफ्त में किताबें देगी
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: झारखंड सरकार अब हाईस्कूल की छात्राओं को मुफ्त में किताबें देगी। सरकार की इस पहल से जिले की साढ़े पांच हजार से भी ज्यादा छात्राएं लाभान्वित होंगी। सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के मद्देनजर अब छात्राओं को मुफ्त किताबें देगी। इसके अलावा सरकार उन्हें पोशाक के लिए 600 तथा काॅपी आदि के लिए 200 रुपये अलग से देगी, जिसकी शुरुआत भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में की जा चुकी है। सरकार की इस पहल से छात्राएंं तो खुश हैं ही उनसे ज्यादा खुशी उन गरीब अभिभावकों में देखी जा रही है जो अर्थाभाव के चलते चाहकर भी बेटियों को पढ़ा नहीं सकते थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के मद्देनजर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के दूरगामी परिणाम निकट भविष्य में दिखाई देंगे, जब झारखंड के प्रत्येक गरीब परिवार की बेटियांं साक्षर ही नहीं शिक्षित भी होंगी। उल्लेखनीय है कि सरकार अभीतक आठवीं कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त में किताबें देती थी।
Comments are closed.