सिटी पोस्ट लाइव, रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि झारखंड सरकार कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। हमने हर स्तर पर तैयारी कर रखी हैं और केंद्र सरकार का निर्देश मिलते ही इसे सुचारू और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी को उन्होंने बताया कि राज्य में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा सिरिंज की व्यवस्था की गई हैं, पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 7500 से ज्यादा वोलेंटियर इस कार्य में लगाये गए हैं और सरकारी व्यवस्था के साथ ही प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के संस्थाओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए 1672 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हम केंद्र सरकार के निर्देशो का इंतजार कर रहे हैं जिस प्रकार हमने कोरोना को नियंत्रित करने में अपनी भूमिका निभाई है उसी तरह हमे पूरा विश्वास हैं कि हम कोविन टीकाकरण अभियान को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, एनएचएम के निदेशक रविशंकर शुक्ला समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.