प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जेडीयू नेता सड़क पर उतरे, अंचलाधिकारी का फूंका पुतला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों का क्या हाल है, इसकी बानगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने को मिली. जहां उनके ही पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर अंचलाधिकारी का विरोध जताने लगे. यही नहीं ग्रामीणों के साथ जेडीयू नेता सड़को पर प्रदर्शन करते दिखे. जुलुस मालती गॉंव से निकलकर प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंची. जहां अंचलाधिकारी का पुतला दहन किया गया. दरअसल यह पूरा मामला बाढ़ से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि इस वर्ष इलाके में भीषण बाढ़ आयी थी. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने इस वर्ष का न देकर बल्कि 2017 की बाढ़ रिपोर्ट सरकार को भेज दिया.
जिसके कारण बाढ़ से मिलने वाली सहायता राशि से यहां किसान और ग्रामीण वंचित हो गए. उन्होंने अभी आरोप लगाया है कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों के माध्यम से सारा कार्य होता हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को सही न्याय नहीं मिल रहा है. इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अंचलाधिकारी को नहीं हटाया गया तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जेडीयू के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष त्रिनयन कुमार कर रहे थे, यही नहीं इस जुलूस में बीजेपी प्रखंड स्तरीय नेता मौजूद थे. लोगों का आरोप है कि जबसे अंचलाधिकारी ने अपना पदभार ग्रहण किया है कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं.
Comments are closed.