जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर जाप नेता रजनीश तिवारी ने रेल मंत्री को लिखा खत
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने पटना मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस 15125/15126 का ठहराव बिहटा स्टेशन पर होने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। रजनीश तिवारी ने पत्र लिख कहा कि बिहार के दानापुर डिवीज़न मंडल के अंतर्गत बिहटा स्टेशन जहाँ से राज्य के चार जिलों के वासी चारो दिशा में भ्रमण करते है प्रतिदिन यहां की पैसेंजरों की संख्या लगभग 20 से 30 हजार की तादाद में होती है महोदय बिहटा बिहार की राजधानी पटना का एक अभिन्न अंग है यहाँ आई.आई.टी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPCL), ईएसआई हॉस्पिटल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण कार्य प्रारंभ, केंद्रीय एयर फोर्स, नायलीट शोध संस्थान, रियल एस्टेट हब के साथ साथ एजुकेशनल हब और भी बहुत कुछ प्रतिष्ठित संस्थान से भरा पड़ा है.
केंद्र सरकार के अथक प्रयास से नोएडा के तर्ज पर विकास की ओर अग्रसर है बिहटा महोदय बिहटा स्टेशन पर हजारों इंजीनियरिंग मेडिकल के छात्र-छात्राएं सचिवालय के सरकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी के समय स्टेशन से प्रस्थान करते हैं लेकिन गाड़ियों के आवागमन समय की स्थिति बहुत ही दुर्लभ है जिसके मद्देनजर पटना मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस Train no.15125 /15126 बिहटा में अत्यंत आवश्यक है और इस सम्बंध में स्थानीय भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव ने भी गाड़ी का ठहराव की मांग रेल मंत्री से कर चुके है । लेकिन इस गाड़ी का ठहराव अभी तक नही हो सका है इसके ठहराव से क्षेर के आस पास के जिले एवं सभी लोगों को काफी राहत मिलेगा और बिहटा से वाराणसी जाने के लिए भी काफी लाभदायक होगा।
Comments are closed.