सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के लिए सीपी को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं : सरयू
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि रांची में निर्माणाधीन सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के लिये नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। राय ने शनिवार को कहा कि प्रतिपक्ष के नेता हेमन्त सोरेन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जबकि स्वयं हेमन्त सोरेन ने राज्य का नगर विकास मंत्री रहते हुये इस संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों की अनदेखी की थी। राय ने कहा कि अयोग्य साबित हो चुके मेनहर्ट परामर्शी को 17 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने के लिये कैबिनेट से संकल्प पारित कराया है। जबकि इसके पहले निगरानी (तकनीकी कोषांग) की जांच में यह साबित हो गया था कि रांची के प्रस्तावित सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम का डीपीआर बनाने और इसके क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण करने के लिये मेनहर्ट परामर्शी की नियुक्ति अवैध थी और मेनहर्ट इस कार्य के लिये तकनीकी रूप से अयोग्य था।
Comments are closed.