सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद जिले के गोविंदपुर, बाघमारा, धनबाद और बलियापुर प्रखंड के साथ कई अन्य अंचलों में जमीन दाखिल खारिज तथा लगान तय करने में बरती जा रही कथित अनियमितता की ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है। मरांडी ने आज मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस मामले में अनुसंधान की जिम्मेवारी विशेष जांच दल, एसआईटी को सौंपे जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एसआईटी गठन की भी मांग की है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जमीन से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से सीएनटी एक्ट के तहत आने वाले जमीन को गैर सीएनटी व्यक्तियों के नाम फर्जी तरीके से निबंधन कर खाता प्लाट में हेराफेरी कर और दाखिल खारिज कराकर करोड़ों रुपये क्रेताओं से लूटे जा रहे है। इस मामले में जिला अवर निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी की अहम भूमिका रही है, जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि धनबाद और गोविंदपुर अंचल के ऐसे 75 मामले है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समय रहते यदि इस तरह की फर्जीवाड़ा पर अंकुश नहीं लगेगा, तो आने वाले दिन में जमीन खाता नंबर, प्लॉट नंबर रकवा और पंजी 2 में कई कई असमानताएं मिलेगी और इसके भुक्तभोगी पीड़ित पक्ष अपना हक पाने के लिए न्यायालय का चक्कर काटते-काटते अपनी जिन्दगी को गुजार देंगे। इसलिए मामले की जांच जमीन के जानकार पदाधिकारी और विशेषज्ञों की विशेष जांच दल, गठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय-सीमा के अंदर जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने और भू माफियाओं को कड़ी सजा दिलवाने की जरूरत है,जिससे कि भविष्य में कोई पदाधिकारी इस तरह का दुःसाहस नहीं करें , साथ ही भुक्तभोगियों को न्याय मिल सके।
Comments are closed.