City Post Live
NEWS 24x7

मूसलाधार बारिश में आकाशीय विद्युत सब स्टेशन में गिरी इंसुलेटर फुके

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, बांदा: जनपद में बीती रात तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। जगह जगह जलभराव बिजली के तार टूटने व आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत सब स्टेशन के आधा दर्जन इंसुलेटर फुंक जाने से पूरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले में वैसे तो पिछले 3 दिनों से मानसून की बारिश रुक रुक कर हो रही है लेकिन बीती रात लगभग 2 बजे अचानक तेज आंधी और उसके बाद मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया और अनेक नाला नाली अवरुद्ध होने से सड़कों में भी पानी भर गया।जिससे वाहनों का आवागमन आज दोपहर तक बाधित रहा। बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली पीली कोठी स्थित विद्युत सब स्टेशन में गिर गई जिससे आधा दर्जन इंसुलेटर फुंक गए।पूरी रात बिजली गुल रही । दोपहर लगभग 12 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हो पाई। भारी बारिश के कारण ही दुरेडी गांव के पास अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज में पानी भर जाने से करीब एक दर्जन गांवों का जनपद मुख्यालय से संपर्क कट गया।इसी रोड पर नवोदय विद्यालय, एकलव्य महाविद्यालय और कई जूनियर और प्राथमिक विद्यालय भी स्थापित है।अक्सर जलभराव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। आज भी जलभराव के कारण दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हुए है।इधर बरसात के कारण ही मर्दन नाका निवासी दीपक गौतम के मकान की छत गिर गई ।इसी तरह शहर के कई हिस्सों में भी कच्चे मकान गिरने की सूचना मिल रही।

इस बीच केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता लोकेश कुमार ने बताया कि बांदा शहर में सर्वाधिक वर्षा 98.8 मिमी रिकॉर्ड की गई, वही चिल्ला घाट में 39, 00 पैलानी में 87.8 मिमी लमायारी में 30 मिमी, सरधुवा में 37 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी तरह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ दिनेश शाह बताया कि रविवार सुबह से लेकर अब तक लगभग 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।इस बीच अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 37 एवं 25 सेंटीग्रेड रहा। अगले 4 दिनों तक जनपद के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे तथा गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। किसानों को सलाह दी जाती कि इस अवधि में बुवाई के लिए सभी सामग्री बीज खाद आदि तैयार रखें और मौसम खुलने पर ही प्रारंभ करें। मौसम संबंधी जानकारी से जुड़े रहने के लिए मोबाइल में किसान सुविधा ऐप जरूर डाउनलोड करें।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.