City Post Live
NEWS 24x7

बरसात के पहले सभी निर्माणाधीन कुओं की मरम्मत कराने का निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बरसात के पहले सभी निर्माणाधीन कुओं की मरम्मत कराने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखण्ड के मेदिनीनगर  जिले में प्रशासन ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए हर गांव में 5- 5 जल संचयन की योजना शीघ्र शुरू करवाने तथा बरसात के पहले सभी निर्माणाधीन कुओं की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए है। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी के साथ प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रभारी उपायुक्त ने निर्देश दिया की हर एक गांव में 5- 5 जल संचयन की योजना शीघ्र शुरू करवाएं, ताकि गांव में पानी की समस्या से निजात पाया जा सके।उन्होंने  बरसात को देखते हुए सभी मौजूदा पदाधिकारी को निर्देश दिया की वह बरसात के पहले सभी निर्माणाधीन कुओं की मरम्मत करवा लें जिससे ज्यादा बरसात होने पर कुआं धंस न पाए। उप विकास आयुक्त ने  30 तारीख तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी का निबंधन, 100 प्रतिशत जियो टैगिंग तथा प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया । उल्लेखनीय है कि 2019-20 में 29000 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि पुराने आवासों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें तथा उनकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। बैठक में मौजूद अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे लोग जिनके पास भूमि नहीं है और उनका निबंधन इंदिरा आवास योजना के तहत हो चुका है उन्हें जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि इंदिरा आवास योजना का लक्ष्य भी जल्द से जल्द पूरा हो सके। साथ ही साथ मनरेगा के तहत 100% आधार सीडिंग का लक्ष्य पूरा करें ताकि लोगों को डीवीटी के माध्यम से लाभ पहुंच सके। बैठक में  सभी  प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.