City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा तक सभी स्मार्ट रोड के गड्ढों को भरने का निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दुर्गा पूजा तक सभी स्मार्ट रोड के गड्ढों को भरने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी के निर्माणाधीन चार स्मार्ट रोड को सितंबर के अंत तक दुरूस्त कर देने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश नगर विकास सचिव सह जुडको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह ने दिया है। सिंह शनिवार को जुडको के सभागार में स्मार्ट रोड की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि जितने दूरी में बिजली या टेलीफोन के तार ले जाने के लिए नाली बनाने का काम हो गया हैउसे ढकने का काम पूरा किया जाये। राजधानी में बिरसा चौक से एयरपोर्ट 2.25 किलोमीटर, राजभवन से बिरसा चौक 8.8 किलोमीटरराजभवन से कांटाटोली 2.88 किलोमीटर और राजभवन से बूटी मोड़ 7.45 किलोमीटर स्मार्ट रोड बनना है। जब तक स्मार्ट रोड का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक दशहरा को ध्यान में रखते हुये सड़क का पैचिंग कार्य करा कर उसे चलने लायक बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी स्मार्ट सड़को पर सफेद लाइनिंग भी करायी जाये। सड़क के दोनो ओर डिवाइडर के बाद दो दो लेन की सफेद लाइनिंग करायी जाये। फुटपाथ के लिए अलग से लाइनिंग बनायी जाये। सचिव ने निर्माण में लगी संवेदक कंपनियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट रोड के तहत बन रहे नाली के पूरा बनने के बाद ही ड्रेन के लिए गड्ढा खोदा जाये। एयरपोर्ट से बिरसा चौक स्मार्ट रोड में नाली के मेन होल को ढक्कन से बंद करने का काम किया जाये। आम लोगो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही काम किया जाये। बैठक में परियोजना निदेशक तकनीकी राजीव कुमार बासुदेवामहाप्रबंधक अशोक कुमारउप महा प्रबंधक शिताषु वैभव परियोजना प्रबंधक डेविड कुजूर के अलावा स्मार्ट रोड के संवेदक एवं परामर्शी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.