City Post Live
NEWS 24x7

नव वर्ष में बाईकर्स गैंग और अवैध शराब बिक्री पर विशेष नजर रखने का निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नव वर्ष में बाईकर्स गैंग और अवैध शराब बिक्री पर विशेष नजर रखने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: विधि व्यवस्था और माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नव वर्ष को देखते हुए पयर्टन स्थलों में सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश उपायुक्त ने बैठक में पदाधिकारियों को दिए। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी को दलमा में पयर्टकों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ पर्यटन मित्र रखने के निर्देश भी उपायुक्त ने दिए। नव वर्ष के अवसर में बाईकर्स गैंग पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के साथ ही कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया। वहीं एनएच33 और मेरीन ड्राईव में अवैध रूप से पार्किंग करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को दिए। सीसीटीवी के माध्यम से बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहनों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। अब सीसीटीवी के माध्यम से भी हेलमेट चेकिंग अभियान जमशेदपुर ट्राफिक पुलिस द्वारा चलाया जाएगा। वहीं नव वर्ष के उपलक्ष्य में मिठाई एवं खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट की रोक थाम के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को लगातार सैम्पल कलेक्ट करने का निर्देश दिया। जिले में दवा की दुकानों में बेची जा रही प्रतिबंधित दवाओं की रोक थाम के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को औचक निरीक्षण करने को निर्देश दिया साथ ही औचक निरीक्षण की रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। आगामी नव वर्ष को देखते हुए उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को अवैध शराब भट्टे को ध्वस्त करने के निर्देश के साथ एनएच33 पर स्थित धागों में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया। जिले में किसी भी प्रकार के अवैध क्रशर पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत बंद कराने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने अवैध रूप से चल रहे क्रसरों के खिलाफ संयुक्त रूप से एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। बढ़ती ठंड को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के साथ ही कंबल का वितरण शतप्रतिशत कराने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। आज की बैठक में ग्रामीण एसपी, एसडीओ धालभूम एवं घाटशिला, एडीएम लाॅ एण्ड आर्डर, ट्राफिक डीएसपी, डीटीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.