City Post Live
NEWS 24x7

यातायात जागरुकता के लिए स्कूली बच्चों की पहल, बांटे फूल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

यातायात जागरुकता के लिए स्कूली बच्चों की पहलबांटे फूल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से शनिवार को धुर्वा स्थित अम्बेडकर रीजेंट ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों ने विधानसभा चौक पर यातायात नियमों के पालन के लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में शामिल छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने फूल बांटकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे भी जागरुकता अभियान का पालन करेंगे। बच्चों ने स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी। स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने सड़क किनारे से निकल रहे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को फूल देकर नियम पालन की अपील की। इन बच्चों ने लोगों को यातायात नियम पालन की शपथ दिलायी। इस अवसर पर  स्कूल की निदेशिका संगीता कुमारी, समाजसेवी राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, प्राचार्य अमित कुमार आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.