वार्ड पार्षद की नायाब पहल, गरीबों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर
सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : जन प्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा, अगर मंसूबा जनता के हित की चिंता करना होगा, तो वह जनप्रतिनिधि कोई भी काम कर सकता है। आज सहरसा जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह ने अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर लगवाया ।इस शिविर में शहर के जाने-माने फिजिशियन डॉक्टर अनुज कुमार,नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शिलेन्द्र कुमार,रंजू कुमारी(GNM) और सहयोगी के रूप में विक्रम वैभव और कुमार प्रसून शामिल हुए। सुबह दस बजे लगा शिविर साढ़े चार बजे शाम तक तक मरीजों से पटा रहा ।इस शिविर में 64 तरह की दवाइयां वितरित की गई। ईसीजी और ब्लड प्रेशर की जांच की व्यवस्था अलग से थी। नेत्र चिकित्सक भी मशीन के साथ शिविर में आये थे। इस शिविर में 385 मरीजों का मुफ्त में ईलाज किया गया और दवाईयां दी गईं।
इस मौके पर डॉक्टर अनुज कुमार और डॉक्टर शिलेन्द्र कुमार ने समवेत कहा कि यह एक बेहतरीन शिविर था,जहां नियमबद्ध होकर लोगों ने पहले अपना पंजीयन कराया और फिर अपना ईलाज करवाया ।इस शिविर में गरीबों की जागरूकता दिख रही थी,जो वार्ड पार्षद की काउंसिलिंग और मेहनत का नतीजा था। इनलोगों ने बड़े साफ लहजे में कहा कि ऐसे ही शिविर के आयोजन से जनता लाभान्वित हो सकेगी।
वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अन्य जनप्रतिनिधि क्या करते हैं,उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है ।वे जिस स्तर के जनप्रतिनिधि है,उसमें अपना पूरा झोंके रखते हैं ।समाजसेवा उनका शुरू से धर्म रहा है और यह शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा था ।वे जनता के दिलों में रहना चाहते हैं। इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि इस शिविर में दूसरे वार्डों से भी मरीज बड़ी मात्रा में आये। स्वास्थ्यकर्मी सहित शिविर में पहुंचने वाले मरीजों ने इस शिविर को बेहतरीन और कारगर बताया ।हमने मरीजों से बात करी, तो वे भी काफी संतुष्ट दिखे ।वाकई वार्ड संख्यां 12 के पार्षद ने एक नजीर पेश की है जिससे अन्य पार्षदों को सीख लेनी चाहिए।
आपको बताना बेहद लाजिमी है कि राजेश कुमार सिंह अपने वार्ड की जनता,जिन्हें सरकार की जिस योजना का लाभ लेना है,उनके सारे कागजात खुद के पैसे से तैयार करवाते हैं। किसी योजना में बिचौलिए के लिए कोई जगह नहीं है। यही नहीं किसी कर्मी या अधिकारी किसी लाभुक से घुस मांगेंगे और कोई लाभुक घुस देगा,तो वे थाने में एफआईआर करवाएंगे,की उन्होंने मुनादी करा रखी है। वाकई अगर ऐसा जनप्रतिनिधि छोटा से लेकर बड़ा सभी हो जाये,तो इस राज्य और देश के अच्छे दिन आकर रहेंगे ।
सहरसा से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.