लॉक डाउन को लेकर दुकानों में बढ़ी भीड़, सब्जियों के दाम बढ़े
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिएझारखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन करने के बाद सोमवार को लोगों की जरूरी खरीदारी के लिए दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी। हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रहे थे। लॉक डाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद है। कर्मचारी और अधिकारी घरों से काम करेंगे। लॉक डाउन के दौरान सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक बाजार और टैक्सी, ऑटो, बस, ई रिक्शा समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टआदि बंद करने का आदेश है। दूध, दवा ,सब्जी, राशन की दुकानें और एटीएम खुले रखने के आदेश हैं।
रांची में कोकर, लालपुर मेन रोड, अपर बाजार, बरियातू सहित अन्य स्थानोंपर लगने वाले सब्जी बाजार, राशन दुकान और दवा दुकानों में लोगों की काफी भीड़ दिखी। हर कोई खाने पीने की जरूरी सामानों को खरीदते देखा गया। लॉक डाउन के बाद सोमवार को डिस्टलरी बाजार में सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोतरी देखी गई। रातू रोड नागा बाबा खटाल पर सब्जी लेने वालों की होड़ लगी है। लोग बोरी में भर भर कर सब्जी ले जा रहे हैं। लॉक डाउन के बाद शहर में कालाबाजारी भी शुरू हो गया है। 50 केजी का आलू का बोरा 6 90 में बेचा जाता था वह 850 रुपये में बिक रहा है। उसी प्रकार हरी सब्जी का भी दाम अचानक से बढ़ गया है। टमाटर 20 रुपये पाव, फूल गोभी 30 पत्ता गोभी 30 किलो, सोंठी 80, पपीता 80 रुपये बिक़ रहा है। उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सिर्फ जरूरत की चीजों या सर्विस के लिए घर से कोई भी व्यक्ति बाहर निकल सकते हैं। इसके साथ ही धारा 144 पूर्ण रुप से लागू कर दी गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Comments are closed.