City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : सदर अस्पताल में सुविधा केंद्र का उद्घाटन, विशेष टीकाकरण की व्यवस्था

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सदर अस्पताल में पेंशन धारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर आज सदर अस्पताल में सुविधा केंद्र का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में टीकाकरण का अभियान चल रहा है इस बीच जिले के 1 लाख 80 हजार पेंशन धारियों को चिन्हित किया गया है जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा, इसके साथ ही जितने भी सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं उन्हें भी टीकाकरण किया जाएगा।

उन लोगों को अस्पताल में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सदर अस्पताल में सुविधा केंद्र बनाया गया है जिसका उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही सदर अस्पताल में आई एम ए के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन डीएम ने फीता काट कर किया। इस रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया है डीएम ने कहा कि ऐसे कामों से आम लोगों को फायदा मिलता है, जिन लोगों को रक्त की जरूरत पड़ेगी उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा यह आईएमए की एक अच्छी पहल है। इस दौरान सिविल सर्जन विनय कुमार झा समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.