दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्व व पश्चिम में सुबह 07 से शाम 05 और बाकी 18 सीटों पर 03 बजे तक मतदान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर 07 दिसम्बर को वोट डाले जायेंगे। इनमें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई ,जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (पश्चिमी), सरायकेला , खरसावां, चाईबासा, मझगांव , जगन्नाथपुर , मनोहरपुर, चक्रधरपुर , तमाड़ , मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा औऱ कोलेबिरा सीट शामिल है। चौबे ने गुरुवार को बताया कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम सीट के लिए सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बाकी 18 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटा पहले मतदान कर्मियों और मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र पर उपस्थित होना है। इसके बाद मॉक पोल करायी जाएगी। मॉक पॉल के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समाप्ति का समय अपराह्न 3 और 5 बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसके तहत वैसे मतदाताओं को पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ पर्ची देंगे और उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।
Comments are closed.