जमीन विवाद में दो को टांगी से काट डाला, गुस्साये ग्रामीणों ने हत्यारे को पीटकर मार डाला
रांची के मांडर थाना क्षेत्र के नगरा गांव में हुई घटना
जमीन विवाद में दो को टांगी से काट डाला, गुस्साये ग्रामीणों ने हत्यारे को पीटकर मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। नगरा गांव में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद में दो लोगों को टांगी से काट डाला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मार डाला। मृतकों में मांडर थाना क्षेत्र के नगरा गांव के सुका उरांव, रोशन उरांव और शिवा उरांव हैं। घटना रविवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार नगड़ा गांव के रहने वाले सुका उरांव का अपने ही गांव के रहने वाले रोशन उरांव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुका उरांव मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कई बार झंझट हो चुका था। रविवार रात में सुका खेत में जाकर निशान देने लगा। जब इस बात की जानकारी रोशन और शिवा को मिली तो रात में ही दोनों भागते हुए खेत पर पहुंच गए और सुका को वहां भगाने लगे। इस पर दोनों ओर से बहस होने लगी। बात थोड़ी बढ़ गई और गुस्साये सुका ने टांगी से दोनों पर हमला कर दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। जैसे ही ग्रामीणों को दोनों की हत्या की सूचना मिली तो वे आक्रोशित हो गये और मौके पर पहुंच कर लाठी-डंडे से पीटकर सुका को मार डाला। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से खून लगी मिट्टी, खून और लाठी-डंडा जब्त किये गये हैं। पोस्टमार्टम के लिए तीनों शव को रिम्स (रांची आयुर्विज्ञान संस्थान) भेज दिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.