कोडरमा और झुमरीतिलैया में लोग सड़कों पर निकले, बाजार खुले
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए झारखंड में भी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है, लेकिन लोग कितने लापरवाह और सरकार की घोषणा और निर्देशों को ठेंगा दिखाने वाले हैं, यह सोमवार को कोडरमा और झुमरीतिलैया में देखने को मिला। इन दोनों जगहों पर बाजार खुले रहे और लोगों की आवाजाही भी सामान्य रूप से दिखने लगी। झुंड में लोग दिखे। जरूरी सामानों की दुकानों को खोले जाने का निर्देश था पर जूते चप्पल, कपड़े से लेकर सीमेंट और लोहे की छड़ बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली थी। जिले के कोडरमा, जयनगर, मरकच्चो, सतगावां, चंदवारा, डोमचांच आदि जगहों पर भी इसी तरह की स्थिति थी और लोग पूरी तरह बेपरवाह होकर दिनचर्या में जुट गए थे। जब इसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को दी गई तो सख्ती शुरू हुई और फिर धारा 144 लगाने की घोषणा के बाद ऐसी दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा बंद करवाया गया।
Comments are closed.