City Post Live
NEWS 24x7

ऑफिस का माहौल खुशनुमा हो तो कर्मचारियों के काम करने की क्षमता बढ़ जाती है: एसपी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

ऑफिस का माहौल खुशनुमा हो तो कर्मचारियों के काम करने की क्षमता बढ़ जाती है: एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: ऑफिस का माहौल खुशनुमा हो तो कर्मचारियों के काम करने की क्षमता काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा वहां जनता की समस्याओं का निदान भी बखूबी हो पाता है। यह बात शुक्रवार को भुरकुंडा ओपी के अपग्रेटेड भवन का उद्घाटन करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि इस थाने का भवन काफी जर्जर हो गया था। इसके जीर्णोद्धार के लिए सीसीएल और कई अन्य कंपनियों से सहयोग मांगा गया था। इन कंपनियों ने सीएसआर फंड के तहत भुरकुंडा ओपी के परिसर में एक नए भवन का निर्माण किया है। इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लोगों को सुविधा के लिए इंटरनेट के साथ कंप्यूटर सेट इंस्टॉल किया गया है। यहां आने वाले लोगों की हर समस्या सुनने के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही संचिका के रखरखाव के लिए बेहतर अलमीरों का निर्माण किया गया है। थाने के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए चारों तरफ फूल पौधे लगाए गए हैं।

एसपी ने लगाया जनता दरबार

एसपी ने उद्घाटन के बाद तत्काल जनता दरबार लगाई। वहां वे लोगों से मिले और उनकी समस्या सुनी। इस दौरान कुछ लोगों ने व्यक्तिगत समस्याएं रखी तो कुछ जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक समस्याओं से भी पुलिस को अवगत कराया। इस पर एसपी ने कहा कि जनता के काफी सारे सुझाव आए हैं। जिन पर हमें अमल करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों से पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.