City Post Live
NEWS 24x7

यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन कोरोना को देखते हुए बंद नहीं होगा। ट्रेनें लगातार चलती रहेंगी। अगर मुसाफिरों की भीड़ बढ़ती है तो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। डीआरएम ने कहा कि इन दिनों लोगों में यह आशंका है कि कहीं ट्रेनें बंद तो नहीं की जा रहीं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। रांची रेलवे स्टेशन से होकर अभी 27 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। यह सभी ट्रेनें चलती रहेंगी।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार नई ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं। कोरोना को लेकर ट्रेनों का परिचालन बंद करने का रेलवे का कोई इरादा नहीं है। ट्रेनों के परिचालन में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी ट्रेनों में काफी सीटें खाली जा रही हैं। जिन ट्रेनों में सीटें फुल हो जाएंगी, उसमें अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ताकि मुसाफिरों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.