सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर जिला पहुँचे अप्रवासी श्रमिक यदि 14 दिनों के एकान्तवास अवधि का उल्लंघन करते हैं तो उन सभी को सरकारी स्तर पर 28 दिनों का एकान्तवास कराया जाएगा। उपर्युक्त आशय सम्बन्धी निर्देश उपायुक्त नैंसी सहाय ने जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न राज्यों से आने वाले जो भी अप्रवासी श्रमिक गृह एकान्तवास कर रहे हैं वो सरकारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। एकान्तवास अवधि में रहने वाले सभी लोग अकेले हवादार कमरे में रहते हुए घर के बुजुर्गों एवं बच्चों से बिल्कुल दूरी बना कर रखें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
सहाय ने कहा है कि एकान्तवास के समय जिस बर्तन का प्रयोग करते हैं उसे किसी और को प्रयोग में नहीं लाना है तथा साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखते हुए बार-बार हाथ को साबुन से धोएँ। उन्होंने उन सभी के लिए मास्क पहनने की जरूरत बताते हुए कहा है कि इसका उपयोग हमेशा करें। उन्होंने तल्ख चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इन निर्देशों का अनुपालन करते नहीं पाए गए तो उनकी एकान्तवास अवधि सरकारी स्तर पर बढ़ाकर 28 दिन की कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, उनपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
Comments are closed.