पाकुड़िया में हाथियों के झुंड ने एक को कुचला, मौत
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़िया प्रखंड के गाँवों में रविवार की रात से ही डेरा डाले हाथियों के झुंड ने सोमवार की देर रात खक्सा गाँव के एमानुएल हेम्बरम (30) को कुचल कर मार डाला । एमानुएल की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को पाकुड़िया- गणपुरा– दुमका पथ को जाम कर दिया । इसे मंगलवार के दोपहर बाद स्थानीय प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मान लिए जाने के बाद हटाया गया । डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार आदि के लिए एक लाख रूपए देने का भरोसा दिलाया । जिसमें से मौके पर ही मृतक के परिजनों को नकद दस हजार रुपये दे दिए गए हैं । शेष राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शेष तीन लाख रुपये भी पंद्रह दिनों के अंदर दे दिए जाएंगे । मंगलवार को दोपहर बाद बतौर नए वन प्रमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी पदभार ग्रहण करने के बाद महालिंग महेन्द्र कुमार ने बताया कि मैंने विभागीय सहयोगियों से सारी जानकारी प्राप्त कर ली है । साथ ही जिला प्रशासन से भी काफी कुछ जानकारी मिली है । मैं सारी घटनाओं की पूरी जानकारी लेकर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई करूँगा । फिलहाल मेरी प्राथमिकता हाथियों के झुंड को इस इलाके से बाहर निकालना है, ताकि आगे जानमाल की और क्षति न हो ।
Comments are closed.