City Post Live
NEWS 24x7

आरएफएस के सिन्धु ने रचा इतिहास, एनआईडी के लिखित परीक्षा में अव्वल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आरएफएस के सिन्धु रचा इतिहास, एनआईडी के लिखित परीक्षा में अव्वल

सिटी पोस्ट लाइव : जब इंसान सही मकसद के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता है तो तमाम बाधाओं के बावजूद विजय को प्राप्त करता है. बिहार की राजधानी पटना में इस आधुनिक युग में एक गुरुकुल चलाने वाले तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिहार के छात्रों को बिना स्वार्थ के सफलता दिलाने वाले राज सर ने फिर एक बार यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम के साथ अगर आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़े तो सफलता जरूर मिलती है. एनआईडी चयनित सभी सफल छात्रों पर उन्होंने दावा किया है कि अंतिम रूप से बिहार एनआईडी तक बनाने वाले बिहार के अनोखे शिक्षक का लोहा आज पूरे देश के शिक्षाविद मान रहे हैं. गरीब असहाय लाचार छात्रों के लिए यह संस्थान आशा की किरण है. पटना के बोरिंग रोड सुमती प्लेस के नेतृत्व में इस संस्थान में छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के चयन में अंतिम रूप में सफल बनाने तक तैयारी आरएफएस करवाता है, कोचिंग की शुरुआत साल 2000 को हुई थी, जाहिर सी बात है कि आज आरएफएस से जुड़े बिहार के श्रेष्ठ शिक्षकों का योगदान भी अहम है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.