सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट मेंं न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में बुधवार को जेएसएससी से जुड़ी कुछ याचिकाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने किशोर कुमार दुबे और संदीप आनंद द्वारा दरोगा नियुक्ति के मामले में दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। वहीं श्याम सुंदर यादव द्वारा हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर अदालत ने जेएसएससी और राज्य सरकार से जवाब मांगते हुए 2 सप्ताह बाद इस मामले की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है ।
Read Also
अभ्यर्थी श्याम सुंदर यादव के द्वारा गैर आरक्षित जिलों का रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। उल्लेखनीय है कि विज्ञापन संख्या 2021 /16 यह बात शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए वर्ष 2017-18 जेएसएससी के द्वारा परीक्षा ली गई थी जिसमें हजारों परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी लेकिन आरक्षित और गैर आरक्षित जिलों में पेंच के कारण अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है।
Comments are closed.